Kanpur । मंडलीय अंतर विद्यालयीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता शनिवार को किदवई नगर स्थित डा. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कालेज में आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को जनपदीय टीम की घोषणा 9 सितम्बर को हुई जनपदीय प्रतियोगिता के आधार पर की गयी।

चयनित खिलाड़ियों को स्कूल के प्रबंधक भजन लाल पाल, आयोजन सचिव रामपाल साहू, चयनसमिति के अध्यक्ष एनपी सिंह गौर, डा. अजीत सिंह, वीरेंद्र यादव, हरशत ज़ैदी, अमलेश सेठ, राजमोहन, राजपाल आदि ने बधाई दी।

चयनित टीमः अंडर-19 में लकी कुमार, प्रशांत राठौर,, दीपक गौड़, ओजस गौड़, पलक शुक्ला। अंडर-17 में प्रतीप दीक्षित, कीर्तिमान, कन्हैया। मोर्चा, मयंक गौतम, साहिल सिंह, अनिकेत कुमार, विराट सिंह, सौरभ सरोज, अभि कश्यप, मानस मिश्रा, प्रियांशु द्विवेदी, जाहन्वी, सोनिया राठौर, अपूर्वा अग्रवाल, सानिया शर्मा, अमूल्या, तनु, मनु शुक्ला। अंडर-14 में सौरभ सिंह, विवेक सिंह, सुमित सिंह, आदित्य मिश्रा, सार्थक गुरुंग, विश्वनाथ, नवल, लवकुश, विशु, अनमोल गुप्ता, कार्तिक मिश्रा।