कल्याणपुर ब्लाक में हुआ एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स का संचालन
Kanpur । भारत स्काउट और गाइड उप्र के तहत शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कल्याणपुर में एकदिवसीय बिगनर्स कोर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीओ दीक्षा जैन के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लाक के 50 शिक्षकों को स्काउट-गाइड की शुरुआती दीक्षा प्रदान की गयी।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मयंक शर्मा ने प्रतिभागियों को स्काउट गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना और झंडागीत की जानकारी दी।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भी सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वह अपने विद्यालय में छात्रों को स्काउट-गाइड संबंधी सभी नियमों से अवगत करायें।
इस दौरान जिला स्काउट मास्टर संजय तिवारी, जिला गाइड कैप्टन रीनिका गुप्ता, नीता त्रिपाठी, रतनेश मिश्रा, शालिनी सिंह, वीरेंद्र पुरी, अमिता मिश्रा, शिवांगी दिक्षित, प्रभात सिंह, प्रीति, रामू, गुफरान आदि मौजूद रहे।