भारतीय मूल के तनवीर सांघा ने कहा कि ग्रीनपार्क में जीत की पटरी पर लौटेगी आस्ट्रेलियाई टीम
Kanpur। भारत ए के खिलाफ मंगलवार को होने वाले पहले वनडे में आस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ स्पिनर तनवीर सांघा अपनी फिरकी का जादू बिखेरने को बेताब हैं। भारतीय मूल के तनवीर के पिता जोगा सिंह जालंधर के पास रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं। जो सिडनी में एक टेक्सी ड्राइवर के रुप में काम करते हैं। जबकि उनकी मां उपजीत सिंह वहां अकाउंटेंट का काम करती हैं।
ऐसी विषम परिस्थितियों से जूझकर तनवीर ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर आज भारत के खिलाफ ही ग्रीन पार्क में खेलने को बेताब हैं। मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेसवार्ता में तनवीर ने बखूबी भारत की मार्त भाषा हिन्दी मे पत्रकारों के सटीक जवाब दिेए। सिडनी थंडर की तरफ से खेल रहे तनवीर ने 2020 आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में 15 विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभायी थी।
प्रेसवार्ता में तनवीर ने कल के मैच को लेकर कहा कि भले ही भारतीय टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हों लेकिन उनकी टीम की तैयारियां पूरी हैं। यहां के मौसम और पिच के मिजाज के बारे में उन्होने कहा कि यहां की परिस्थितियां यकीनन भारतीय टीम की मददगार है लेकिन हम उन्हें कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
विकेट को लेकर कप्तान और कोच में चर्चा हुई है हालांकि मैंने पिच नहीं देखी है। फिर भी उम्मीद है कि यह स्पिनरों की मददगार होगी। में लाल मिट्टी और यहां काली मिट्टी की पिच पर खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम यहां अपना अपनी पूरी तैयारियों के साथ है और मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देंगे।