Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : हर जनपद से 20 हज़ार प्रतिभागी का लक्ष्य,सांसद खेल महोत्सव...

Kanpur : हर जनपद से 20 हज़ार प्रतिभागी का लक्ष्य,सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने की तैयारियाँ तेज़

 

Kanpur ।सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को एक बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई। इसमें प्रत्येक जनपद से लगभग 20,000 प्रतिभागियों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

#kanpur
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद से बेहतर खिलाड़ियों को निकालने का लक्ष्य भी तय किया गया है, ताकि भविष्य में देश को पदक दिलाने वाले खिलाड़ी प्राप्त हो सके।

#kanpur

बैठक के दौरान संगठन पदाधिकारियों, शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायतीराज व शहरी आंगनबाड़ी विभाग को अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआरओ को ओवरऑल नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैठक में तय हुआ कि सभी विभाग अपने स्टाफ के साथ बैठक कर रणनीति बनाएं और अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें।

महोत्सव के संयोजक अभिनव दीक्षित ने बताया कि प्रतिभागी वेबसाइट www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।सांसद खेल महोत्सव में निम्न खेल शामिल रहेंगे, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकशी, शतरंज शामिल हैं।

किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति पंजीकरण कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक,बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष (उत्तर) अनिल दीक्षित, जिला अध्यक्ष (दक्षिण) शिवराम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, बीएसए सुरजीत सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, क्षेत्रीय खेल कार्यालय ग्रीन पार्क के उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...