Kanpur। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 20 नवंबर तक
आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा के तीसरे चरण का समापन गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। अंतिम दिन फुटबॉल और शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। फुटबाल के सीनियर और सबजूनियर वर्ग में ग्रीनपार्क की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल के सीनियर वर्ग में ग्रीनपार्क विजेता और बीएनएसडी शिक्षा निकेतन उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विजेता और ग्रीनपार्क उपविजेता रहा। सबजूनियर वर्ग में ग्रीनपार्क विजेता और बीएनएसडी शिक्षा निकेतन उपविजेता रही।
जबकि, ग्रीनपार्क के योग परिसर में हुई शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रशांत पांडे विजेता और अभय त्रिपाठी उपविजेता बने। तो सीनियर महिला वर्ग में कृष्णा गोस्वामी विजेता और स्वामी माहेश्वरी उपविजेता रहीं। जूनियर पुरुष वर्ग में सविनय गंगवार विजेता और शिवांश त्रिपाठी उपविजेता रहे, तो महिला वर्ग में ऋषिका पांडे विजेता और रितिका रघुवंशी उपविजेता रहीं। सबजूनियर पुरुष वर्ग में आराध्या शर्मा विजेता और अवगत निगम उपविजेता रहे, तो महिला वर्ग में आद्या मिश्रा विजेता और अमिया पटेल व यशवी महेश्वरी उपविजेता बनी।
विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित
किया गया।अगला चरण 22 से 24 नवंबर
सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का चौथा चरण बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में 22 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। युवा कल्याण विभाग की अधिकारी आरती जायसवाल ने जानकारी दी कि सभी इच्छुक प्रतिभागियों से सांसद पोर्टल के साथ ही युवा साथी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है।


