Kanpur । बीसीसीआई की ओर से 26 नवंबर से टी- 20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2025–26) शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार को यूपी टीम की घोषणा यूपीसीए ने की। इसमें करन शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उभरते युवा प्रतिभाओं का संतुलित मिश्रण इस बार टीम की खासियत रहेगा।
उत्तर प्रदेश टीम का पहला मुकाबला गोवा के साथ कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा घोषित टीम- 1. करन शर्मा – कप्तान 2. आर्यन जूयाल 3. अभिषेक गोस्वामी 4. प्रियम गर्ग 5. रिंकू सिंह 6. सिद्दार्थ यादव 7. समीर रिज़वी 8. प्रशांत वीर 9. माधव कौशिक 10. भुवनेश्वर कुमार 11. शिवम मावी 12. वैभव चौधरी 13. सुनील कुमार 14. विप्राज निगम 15. शिवा सिंह 16. कार्तिक त्यागी 17. प्रिंस यादव 18. आराध्या यादव 19. आदित्य शर्मा


