Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : स्वा​स्तिक चिकारा का शतक और सिद्धार्थ यादव के अर्द्धशतक के...

Kanpur : स्वा​स्तिक चिकारा का शतक और सिद्धार्थ यादव के अर्द्धशतक के दम पर यूपी की पकड़ मजबूत 

Kanpur । स्वा​स्तिक चिकारा की शतकीय पारी व सिद्धार्थ यादव के अर्द्धशतक के दम पर यूपी ने झारखंड के ​खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में अपनी ​स्थित मजबूत कर ली है। झारखंड से पहली पारी में मिले 427 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने 47 ओवर में दो विकेट पर 256 रन बनाकर सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया है।
#kanpur
हालांकि, यूपी अभी भी झारखंड से 171 रन से पीछे है। यूपी से स्वा​स्तिक चिकारा 147 रन व सिद्धार्थ यादव 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में झारखंड की टीम दूसरे दिन की शुरुआत कल के  स्कोर चार विकेट पर 324 रन से आगे की। रोबिन व ओम सिंह ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 350 रन पर पहुंचाया। इसी बीच रोबिन ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। अभी झारखंड का स्कोर 352 रन पर ही पहुंचा था कि कुनाल त्यागी ने रोबिन (59) को विपराज निगम के हाथों कैच करवाकर पांचवां झटका दिया।
#kanpur
जबकि, स्कोर में छह रन का ही इजाफा हुआ था कि शुभम मिश्रा ने कप्तान साहिल राज  (3) को एलबीडब्लू कर झारखंड का छठा विकेट गिराया। 364 के स्कोर पर झारखंड का सातवां विकेट शुभ शर्मा (5) के रूप में गिरा, उन्हें कुनाल त्यागी ने एलबीडब्लू किया। फिर बल्लेबाजी करने आए के.कुरैशी ने ओम सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 400 रन पर पहुंचाया। इस जोड़ी को यूपी के गेंदबाज शुभम मिश्रा ने 416 रन के योग पर के.कुरैशी (30) को बोल्ड कर तोड़ा। वहीं, नवां विकेट जतिन (5) के से रूप में गिरा, उन्हें विपराज ने आराध्य के हाथों कैच कराया। तो झारखंड का अंतिम विकेट ओम सिंह (31) के रूप में आउट हुआ। उन्हें शुभम ने आराध्य के हाथों कैच करवाया।
जवाब में 427 रन का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यूपी को पहला झटका 7 रन के योग पर शौर्य सिंह (6) के रूप में लगा, उन्हें जतिन ने एलबीडब्लू किया। अभी यूपी का स्कोर 33 रन पर ही पहुंचा था कि यूपी का दूसरा विकेट आदर्श सिंह (10) गिरा। जतिन की गेंद पर कवर में साहिलराज ने उनका शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद ओपनर स्वा​स्तिक चिकारा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिद्धार्थ यादव के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और झारखंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। स्वा​स्तिक ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक 96 गेंदों पर 10 चौकों व 4 छक्कों की मदद से पूरा किया।
दोनों ने मिलकर यूपी को पहले सौ रन और फिर दो सौ रन के पार पहुंचाया। इसी बीच सिद्धार्थ यादव ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर यूपी ने 47 ओवर में दो विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। जबकि, स्वा​स्तिक चिकारा 147 रन पर और सिद्धार्थ यादव 85 रन बनाकर खेल रहे थे। गेंदबाजी में झारखंड की ओर से जतिन ने दो विकेट चटकाए।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...