सत्यम दीक्षित 73 और सुमित ने 70 रन तो सत्यम
सत्यम पांडेय 68 रनों की शानदार पारी खेली
Kanpur । नेशनल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर वी-गार्ड ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में केडीएमए ने वंडर्स को 35 रन से मात दी। दूसरे मैच में रोवर्स क्लब ने डायमंड को 71 रन से पराजित किया।

मैच से पहले वी-गार्ड के मैनेजर राजेश वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर पहले मैच में केडीएमए ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाए।
इसमें सत्यम दीक्षित ने 47 गेंदों पर 6 चौके और चार छक्के के साथ नाबाद 73 रन और सुमित सिंह ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों के साथ नाबाद 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली,तो गेंदबाजी में यश यादव, सूरज यादव और हसन अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में वंडर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें निलेश कौल ने सर्वाधिक 28 रन व अतुल ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मयंक सिंह, विकास सिंह और सुंदरम दीक्षित ने दो-दो, सौरभ सिंह ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम दीक्षित को चुना गया। किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर दूसरे मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 247 रन बनाए।
इसमें सत्यम पांडे ने 21 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी, सार्थक लोहिया ने 49 रन व आदेश कुमार ने 44 रन की पारी खेली, तोे गेंदबाजी में सुब्रत प्रसाद तिवारी ने दो, संदीप पटेल, अखिल, आदित्य सिंह ने एक-एक को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड क्लब की पूरी टीम 19.5 ओवर में 176 रन पर ऑलआउट हो गई।
शिवांश यादव ने सर्वाधिक 43 रन व सुब्रत ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सत्यम पांडे व आकिब अब्बासी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम पांडे को चुना गया। इस मौके पर सचिव पीएस नेगी, सौरभ गुप्ता, सचिव कौशल कुमार सिंह, दिनेश कटियार, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।