Kanpur । केएनसीए की ओर से डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में सीके नायडू इलेवन ने विजय मर्चेंट इलेवन को 24 रन से हराया। दूसरे मैच में लाला अमरनाथ इलेवन ने बिशन सिंह बेदी को 55 रन से पराजित किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर पहले मैच में सीके नायडू इलेवन ने 16 ओवर में छह विकेट पर 75 रन रन बनाए। टीम से तनिष्क प्रजापति ने सर्वाधिक 19 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में गौरव गौतम ने दो विकेट झटके। जवाब में विजय मर्चेंट इलेवन की पूरी टीम 13.3 ओवर में मात्र 51 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, तो गेंदबाजी में गौरव सैनी, अनुराग और मो. सलीम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
प्लेयर ऑफ द मैच मो. सलीम को चुना गया। डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में लाला अमरनाथ इलेवन की टीम ने 19.4 ओवर में 117 रन बनाए। टीम से अंशुमन दीक्षित ने 40, मो. नोमान ने 22 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अरमान ने तीन, उत्कर्ष व सेजल यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिशन सिंह बेदी इलेवन की पूरी टीम 17.4 ओवर में 62 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सेजल यादव ने सर्वाधिक 15 व प्रतीक ने 13 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में सूरज वर्मा ने चार,आरव नागर ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सूरज वर्मा को चुना गया।