Tuesday, August 12, 2025
HomeखेलKanpur : ग्रीन पार्क में जिलाधिकारी ने किया समर कैंप प्रारंभ

Kanpur : ग्रीन पार्क में जिलाधिकारी ने किया समर कैंप प्रारंभ

Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 जून तक चलने वाले समर कैम्प का शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया। 17 खेलों में शुरू हुए कैम्प में दम दिखाने के लिए पांच साल के मासूम भी पसीना बहाने को तैयार नजर आए।

 

 

छोटे-छोटे खिलाड़ियों का उत्साह देख जिलाधिकारी भी अचंभित नजर आए। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से भविष्य की योजनाओं और वर्तमान में देश का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों के बारे में भी पूछा।

 

 

ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ, सभी खेल संघ और क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से 15 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है। शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में इन छोटे-छोटे बच्चों में खेल के प्रति रुचि देख काफी प्रसन्नता हो रही है।

 

 

 

क्योंकि,खेल न केवल शारीरिक विकास करता है बल्कि अनुशासन,नेतृत्व क्षमता व टीम भावना को भी विकसित करता है। इससे अनेक बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

 

 

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि समर कैम्प में 17 खेल विधाओं में अनुभवी कोच प्रशिक्षण देंगे। इस मौके पर आदित्य रजत दीक्षित, अमित पाल, अरविंद सोलंकी,शाहिद आदि मौजूद रहे।इन खेल का लगा प्रशिक्षण शिविर हैंडबाल,कबड्डी,खो-खो,वूशू, जूडो,ताइक्वांडो,बॉक्सिंग,टेबल टेनिस,बैडमिंटन, एथलेटिक्स,बास्केटबाल,क्रिकेट,हॉकी,वॉलीबाल, फुटबाल आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...