Monday, August 11, 2025
HomeकानपुरKanpur : राखी बंधवाकर छात्रों ने लिया छात्राओं की रक्षा का संकल्प

Kanpur : राखी बंधवाकर छात्रों ने लिया छात्राओं की रक्षा का संकल्प

Kanpur  । भाई बहन के अटूट प्रेम व बंधन का प्रतिक राखी का त्यौहार 9 अगस्त शनिवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी भारतीय संस्कृति व परम्परा का निर्वाह करते हुए कल्याणपुर ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर में छात्राओं ने छात्रों ने रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

#kanpur

नौनिहाल छात्राओं ने अपने कक्षा के सहपाठी छात्रों का तिलक लगाकर आरती कर उन्हें राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया। इसके साथ ही छात्राओं ने आपने भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की तथा भाइयों ने बहनो को मिठाई और चाकलेट उपहार के रूप मे भेट किये। प्रधानाध्यापक जमील खान ने बच्चों को रखी के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे देश में कई पर्व मनाए जाते हैं।

#kanpur

लेकिन रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्रता का प्रतीक है। यह पर्व ना केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है।बल्कि समाज में एकता और समर्पण का भी संदेश देता है।

 

 

यह पर्व हमारे भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है जिसमे एक बहन का भाई के प्रति निरूस्वार्थ प्रेम व सम्मान दिखाई देता है।इस मौके पर जय कुमार सिंह,इंदिरा सिंह, कमाल अहमद,सुषमा श्रेष्ठ,ज़ैद अख्तर,अमित सिंह,हरगोविंद सिंह,शिवांश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...