Kanpur । भाई बहन के अटूट प्रेम व बंधन का प्रतिक राखी का त्यौहार 9 अगस्त शनिवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी भारतीय संस्कृति व परम्परा का निर्वाह करते हुए कल्याणपुर ब्लाक स्थित कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर में छात्राओं ने छात्रों ने रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
नौनिहाल छात्राओं ने अपने कक्षा के सहपाठी छात्रों का तिलक लगाकर आरती कर उन्हें राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया। इसके साथ ही छात्राओं ने आपने भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की तथा भाइयों ने बहनो को मिठाई और चाकलेट उपहार के रूप मे भेट किये। प्रधानाध्यापक जमील खान ने बच्चों को रखी के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे देश में कई पर्व मनाए जाते हैं।
लेकिन रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और पवित्रता का प्रतीक है। यह पर्व ना केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है।बल्कि समाज में एकता और समर्पण का भी संदेश देता है।
यह पर्व हमारे भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है जिसमे एक बहन का भाई के प्रति निरूस्वार्थ प्रेम व सम्मान दिखाई देता है।इस मौके पर जय कुमार सिंह,इंदिरा सिंह, कमाल अहमद,सुषमा श्रेष्ठ,ज़ैद अख्तर,अमित सिंह,हरगोविंद सिंह,शिवांश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।