Kanpur । फील्डगन फैक्ट्री की कार्य समिति की ओर से अंतरानुभागीय टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को अर्मापुर स्थित फील्डगन फैक्ट्री मैदान पर खेला गया। इसमें एसटीएस इलेवन ने एचटी फाइटर्स को नौ विकेट से मात दी। एचटी फाइटर्स ने 17.3 ओवर में 75 रन बनाए। इसमें नितिन व नितीश ने 17-17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रंजन कुमार व अमित ने तीन-तीन को आउट किया। जवाब में एसटीएस इलेवन ने 12 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में अनमोल ने 27 व रमेश ने 26 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में संतोष ने एक को आउट किया। मैन ऑफ द मैच अमित सिंह रहे, तो मैन ऑफ द सीरीज रमेश को मिला, बेस्ट गेंदबाज अमनदीप को चुना गया। मुख्य अतिथि फील्डगन के महाप्रबंधक राजेश कुमार, उपमहाप्रबंधक भानू प्रताप सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर दीपक विशाल, राकेश चौधरी, संतोष मिश्रा, वरुण चौधरी, चंद्र दीप, अमरेंद्र भदौरिया समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।