Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कानपुर वाइकिंग्स ने ऑरेंज आर्मी को 54 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में जीटीबी वॉरियर्स ने कानपुर वोल्वोज को 93 रन से मात दी।
जेम्स क्रिकेट मैदान पर कानपुर वाइकिंग्स ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 253 रन बनाए। इसमें एसएम ने 92 व गोविंद यादव ने 51 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में तरन ने पांच को आउट किया। जवाब में ऑरेंज आर्मी की पूरी टीम 28.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। इसमें तरन ने 65 रन व गौरव ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में राजा निगम ने तीन, सैयद मोहम्मद व आशीष जौहरी ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच एसएम को चुना गया।
जीटीबी वॉरियर्स ने 25 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाए। इसमें विमल गौतम ने 65 व विक्रम सिंह ने 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में राम साहू ने चार को आउट किया। जवाब में कानपुर वोल्वोज की पूरी टीम 16.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें दीपक कुमार ने 35 रन, अमन पंडित, राम साहू ने 19-19 रन बनाए। गेंदबाजी में एसएम मुश्ताक ने चार, अनिवेश व विमल गौतम ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच विमल गौतम को चुना गया।