Wednesday, April 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान भाजपा को मतदाताओं की...

Kanpur : सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान भाजपा को मतदाताओं की जगह अफसरों पर विश्वास

देखे विडीयो,

सपा कार्यकर्ताओं का किया जा रहा है उत्पीड़न
मतदान के दिन उत्पीड़न हुआ तो लोकसभा में मामला उठाएंगे

Kanpur । समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसे मतदाताओं पर विश्वास नहीं हैं. सपा प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा सांसद ने कहा कि भाजपा को अधिकारियों और कर्मचारियों पर मतदाताओं से ज्यादा विश्वास है. कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. उनके घर पहुंचकर पुलिस धमका रही है लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता किसी तरह की धमकी और उत्पीड़न से डरने वाले नहीं हैं, उन्होंने कहा कि सपा के वोट को कोई रोक नहीं पाएगा, उनकी कानपुर में इंंडी गठबंधन के नेताओं से बातचीत हुई है, सभी ने डटकर वोट डालने का भरोसा दिलाया है. उन्होने कहा कि मतदान के दिन वह कानपुर में रहेंगे और अगर किसी का उत्पीड़न होता है तो लोकसभा में इस मामले को उठाया जाएगा. यहीं नहीं, सपा सांसद ने कहा कि उपचुनाव में यूपी की सभी नौ सीटें भाजपा हारेगी और यहीं से सीएम योगी की विदाई होगी, ये चुनाव इतिहास बन जाएगा और अन्याय व अत्याचार यहीं से बंद होगा. सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर मेें पूरी ताकत झोंकने के बाद भी जब इंटरनल रिपोर्ट अपने पक्ष में नहीं मिली, तो वहां के चुनाव टलवा दिए गए लेकिन वहां पर जब भी चुनाव होंगे, जीत सपा की होगी, सीएम योगी के रोड शो में आयी भीड़ को लेकर कहा कि वो सरकारी भीड़ थी लेकिन हम लोगों की जनसभा में लगाव और मतदाताओं की भीड़ दिख रही है।

https://parpanch.com/kanpur-peacock-miracles-won-from-the-claws-of-ram-singh/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...