Kanpur । मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में चार दिवसीय 29वीं सब जूनियर
राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन व सीएचएस गुरुकुलम स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हो रही प्रतियोगिता में 15 टीमें खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहीं हैं। इसमें बनारस और गोरखपुर की टीमों ने मैच जीते।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि यति संकल्प संस्थान की सचिव नीतू सिंह ने बास्केटबॉल नेट का फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष चौधरी मोहित यादव, उप्र बास्केटबॉल संघ के सचिव विक्रम सिंह, शिवराज शाह,गोविंद सिंह, अतुल पटेल, प्रत्यक्षा, अंशिका, रॉबिन मौजूद रहे।
पहले दिन गोरखपुर ने शानदार मैच में बिजनौर को 45-2 से करारी शिख्स्त दी। जबकि दूसरे मैच में बनारस लोकेमोटिव वर्कशॉप (बीएलडब्लू) ने कानपुर को संघर्षपूर्ण मैच में 18-15 से पराजित किया।