Kanpur । 29वीं सबजूनियर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 14 से 17 सितंबर तक होगी। मोहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में होने वाली इस चैंपियनशिप में 13 टीमें खिताब के लिए संघर्ष करेंगी।
यह जानकारी शनिवार को स्कूल परिसर में हुई बैठक में कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्लास वाही ने दी।उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप सीएचएस गुरुकुलम स्कूल और कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में प्रदेश की कुल 13 टीमें हिस्सा लेंगी।
इनमें अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, बुलंदशहर, बीएलडब्ल्यू, गाजियाबाद,मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद और मेजबान कानपुर देहात की टीमें शामिल हैं। उद्घाटन समारोह 14 सितंबर को शाम 6 बजे होगा। इस मौके पर शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता व यति संकल्प संस्थान की सचिव नीतू सिंह मौजूद रहेंगी।
फाइनल मुकाबला 17 सितंबर की शाम खेला जाएगा।
बैठक में एसोसिएशन के सचिव शिवराज
शाह, कोषाध्यक्ष विनय कुमार पांडे और सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन की खेल समन्वयक स्वाति
चक्रवर्ती मौजूद रहेंगी।