Kanpur । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त परिषद पदाधिकारियों ने आज मुख्य सचिव से नवनियुक्त मुख्य सचिव,एसपी गोयल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी ने नव नियुक्त मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि प्रदेश का कर्मचारी सभी रचनात्मक कार्यों में सरकार का सहयोग करेंगे और पूरी निष्ठा तथा ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने मुख्य सचिव से कर्मचारियों की लंबित मांगों पर समीक्षा करके शीघ्र निर्णय कराने का भी अनुरोध किया।
मुख्य सचिव ने कहा कि वह कर्मचारियों की समस्याओं पर शीघ्र ही परिषद के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर उचित मांगों पर कार्यवाही कराएंगे।प्रदेश संगठन मंत्री राजा भरत अवस्थी ने मुख्य सचिव को प्रदेश के कर्मचारियों की ओर से बधाई दी।इस मौके मौके पर संजय शुक्ला-महामंत्री,कार्यकारी अध्यक्ष-संजय सिंह व अन्य पदाधिकारी पंकज वाजपेयी,ज़ुबैर व मनीष कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।