Kanpur । सीनियर उप्र पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा और अलीगढ़ की टीम ने जीत से आगाज किया। सोमवार को मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में अलीगढ़ ने कानपुर देहात को 67-42 से पराजित किया। वहीं, दूसरे मुकाबले में आगरा ने कासगंज को 56-40 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता में मंगलवार को 45 टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले जाएंगे।
स्कूल के बास्केटबाल कोर्ट में सोमवार को स्टेट चैंपियनशिप का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम, आयोजन सचिव मोहित चौधरी और उप्र बास्केटबाल संघ के सचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ करीब 25 राष्ट्रीय और 100 से ज्यादा स्टेट खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें पिछले वर्ष की विजेता टीम यूपी पुलिस के साथ ही रेलवे,आरडीएसओ, सशस्त्र सीमा बल, बनारस लोकोमोटिव वर्कस सहित शीर्ष टीमों के बीच मंगलवार से मुकाबले खेले जाएंगे। सात दिवसीय चैंपियनशिप में पांच पेशेवर टीम और चार विश्व विश्वविद्यालयों की टीम के साथ 45 टीमों के बीच लीग कम नाकआउट मुकाबले होंगे।
https://parpanch.com/kanpur-bhuvaneshwar-will-lead-uttar-pradesh-in-syed-mushtaq-ali-trophy