Kanpur । 69वीं जनपदीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता अशोकनगर स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज में बुधवार को हुई। इसमें 10 से अधिक स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंडर-14, 17 व 19 वर्ग के बालक वर्ग में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स और बालिका वर्ग में कुमारी उद्यान इंटर कॉलेज चैंपियन बना प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर डॉ. संतोष कुमार राय ने
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को संयमित जीवन शैली
के साथ खेलकूद की दिशा में आगे बढ़ने की सलाह दी। विजेता टीमों को जनपदीय क्रीड़ा संघ के सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन ऋषभ शुक्ला ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल फादर राजेश साइमन, प्रमोद कुमार, आशीष शुभरा, संदीप धर्मा,
ज्ञानेन्द्र सिंह, वासुदेव त्रिपाठी, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम–बालिका अंडर-14 वर्ग में कुमारी उद्यान इंटर कॉलेज विजेता और सेठ मोतीलाल खेड़िया
उपविजेता रहा। अंडर-17 वर्ग में कुमारी उद्यान इंटर कॉलेज विजेता और एसएनसेन इंटर कॉलेज
उपविजेता रहा। अंडर-19 वर्ग में कुमारी उद्यान इंटर कॉलेज विजेता और सेठ मोतीलाल खेड़िया
उपविजेता बना।बालक अंडर-14 वर्ग में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज विजेता और बीएनएसडी शिक्षा
निकेतन उपविजेता बना।
अंडर-17 वर्ग में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज विजेता और बीएनएसडी इंटर कॉलेज उपविजेता बना। अंडर-19 वर्ग में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज
विजेता और बीएनएसडी शिक्षा निकेतन उपविजेता बना।