Kanpur। कपिल कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में रोवर्स कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में एसआर स्पोर्ट्स इलेवन ने राम जानकी इलेवन को पांच रन से मात दी। दूसरे मैच में एसबीएस जूनियर इलेवन ने इरशाद इलेवन को 26 रन से हराया।
रोवर्स मैदान पर पहले मैच में एसआर स्पोर्ट्स इलेवन ने 25 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें आयुष्मान ने 71 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में यशराज सिंह ने तीन, आयोग यादव ने दो को आउट किया। जवाब में राम जानकी इलेवन ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। इसमें संकल्प ने सर्वाधिक 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनमोल ने तीन व श्रेयांश ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अनमोल को चुना गया। दूसरे
मैच में एसबीएस जूनियर इलेवन ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें सार्थक ने 56 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभास ने दो को आउट किया।
जवाब में इरशाद इलेवन की पूरी टीम 23.1 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें गौरांग ने 42 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कुबेर तिवारी ने चार, समर्थ, भोला व अनिमेश ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच कुबेर तिवारी को चुना गया।