Thursday, January 8, 2026
HomeखेलKanpur : खेल प्रशिक्षण से बदल रही तस्वीर, टीएसएच में सातवां बैच...

Kanpur : खेल प्रशिक्षण से बदल रही तस्वीर, टीएसएच में सातवां बैच प्रारंभ

Kanpur । नगर निगम के खेलो इंडिया व स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब
(टीएसएच) में ईडब्लूएस वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण का सातवां बैच मंगलवार से प्रारंभ हो गया। इसमें आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेखर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तीन महीने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

 

यह जानकारी मंगलवार को टीएसएच परिसर में हुई प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के
अध्यक्ष संजीव पाठक बॉबी ने दी। उन्होंने बताया कि सातवें बैच के लिए प्राप्त 424 आवेदनों में से सत्यापन के बाद 256 बच्चों को ट्रायल से चुना है। ट्रायल के बाद 250 बच्चों का अंतिम चयन किया गया, जिन्होंने
मेडिकल व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं।

चयनित खिलाड़ियों का नियमित प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। इससे पूर्व टीएसएच में ईडब्लूएस खिलाड़ियों के छह बैच पूरे हो चुके हैं,जिनमें 1556 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।

इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर चार रजत व
छह कांस्य पदक, जबकि जिला स्तर पर 36 स्वर्ण, 32 रजत व 48 कांस्य पदक इन ​खिलाड़ियों ने जीते हैं। टीएसएच में खिलाड़ियों को आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धति, फिटनेस मॉनिटरिंग और अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।प्रेसवार्ता में कमिश्नर कानपुर जगदीश यादव, पीके श्रीवास्तव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...