Sunday, August 31, 2025
HomeखेलKanpur : ग्रीनपार्क स्टेडियम में गूंजा खेलों का जश्न, 20 होनहार खिलाड़ियों...

Kanpur : ग्रीनपार्क स्टेडियम में गूंजा खेलों का जश्न, 20 होनहार खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Kanpur । राष्ट्रीय खेल दिवस (हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती) के मौके पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सभी ​खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाकर हुआ। इसके अलावा वि​भिन्न खेलों में शहर का नाम ऊंचा करने वाले दस-दस बालक व बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
#kanpur
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन हॉकी,वॉलीबॉल और फुटबॉल की प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा विभाग उप्र के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर व हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
#kanpur
मंत्री उपाध्याय ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। ​खिलाड़ियों को न सिर्फ उनके बारे में पढ़ाना चाहिए, ब​ल्कि उनसे सीखना भी चाहिए। उन्होंने हॉकी को ऊंचाईयों तक पहुंचाया। किसी भी खेल में सफलता के लिए एकाग्रता, परिश्रम,समर्पण को झाेंकना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार खेल और ​खिलाड़ियों के विकास को बढ़ावा दे रहे हैं और उनके प्रयासों से ही आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर खेल सुविधाएं हैं।
#kanpurसांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस ऐसे व्यक्तित्व को समर्पित किया है, जिन्होंने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। मेजर ध्यानचन्द ने अपने जीवनकाल में 1000 से अधिक गोल किए और 1928, 1932 व 1936 के ओलंपिक खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक भारत को दिलाए।
#kanpur
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस की संकल्पना मेजर ध्यानचन्द के योगदान को समर्पित है। 1928 से 1936 के बीच उन्होंने भारत को हॉकी में लगातार स्वर्ण पदक दिलाए और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में 572 से अधिक गोल किए।” इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक सरोज कुरील, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, अध्यक्ष अनिल दीक्षित, अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, अध्यक्ष श्रीराम, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी भानु प्रसाद, उपक्रीड़ा​धिकारी अमित पाल समेत अन्य कोच मौजूद रहे।
#kanpur
खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दस बालक व बालिकाओं को किया सम्मानित बालक वर्ग— क्रिकेट में विष्णु सरोज (जोनल ट्रॉफी चैंपियन), वॉलीबॉल में इश्प्रीत सिंह (जूनियर नेशनल), फुटबॉल में अभिनव यादव (जूनियर नेशनल), हॉकी में विशाल शर्मा (जूनियर नेशनल), कुश्ती में अतुल दुबे (जूनियर नेशनल), तैराकी में अनन्य अवस्थी (सीबीएसई नेशनल, रजत पदक), खो-खो में देवांश गुप्ता (स्कूल गेम्स अंडर-19), बॉक्सिंग में आदित्य दिवाकर (सब-जूनियर नेशनल), बैडमिंटन में अनिरुद्ध गौड़ (सीबीएसई स्कूल नेशनल), कबड्डी में सौरभ बाथम (जूनियर नेशनल कैंप प्रतिभागी) रहे।
#kanpurवहीं, बालिका वर्ग— कुश्ती में स्वाती (सब-जूनियर नेशनल), टेबल टेनिस में प्रेक्षा तिवारी (सब-जूनियर नेशनल), पावरलिफ्टिंग में रिती कन्नौजिया (सीनियर नेशनल, रजत पदक), ताइक्वांडो में शिवानी नागपाल (खेलो इंडिया प्रतिभागी), जूडो में मनीषा भारद्धाज (सीनियर नेशनल), क्रिकेट में अर्चना देवी (अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम सदस्य), बास्केटबॉल में अमृता (जूनियर स्कूल नेशनल), हैंडबॉल में विशाल्या शर्मा (सीनियर नेशनल, कांस्य पदक), भारोत्तोलन में सना (जूनियर नेशनल व खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी कांस्य पदक), बॉक्सिंग में पलक शुक्ला (जूनियर नेशनल) रहीं।
#kanpur
प्रतियोगिता के परिणाम-हॉकी के फाइनल मैच में ग्रीनपार्क की टीम ने हलीम मु​स्लिम इंटर कॉलेज की टीम को 4-2 से मात दी, जीत में आर्यन, उत्कर्ष, सौरभ व अंशुमन ने एक-एक गोल किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में आरमरीना क्लब अर्मापुर ने ग्रीन वैली जेके कॉलोनी को 16-25, 28-26 व 25-18 से हराकर ​खिताब जीता। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...