Kanpur । सिंधु प्रीमियर लीग (एसपीएल) हरा पत्ता कप का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि जय कुमार ने भगवान झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। काकादेव स्थित गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में आरेंज आर्मी और लवकुश एकादश ने जीत हासिल की। पहले मुकाबले में कौशलपुरी एकादश ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बनाए।
जवाब में आरेंज आर्मी ने 13.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरेंज आर्मी की ओर से अंशुल ने 34 गेंदों पर 49 रन बनाए। मुकाबले में तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहित को मैन आफ द मैच चुना गया। लीग के दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए लवकुश एकादश ने 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इसमें आशीष ने 47 रन बनाए। जवाब में दादा नगर डामिनेटर्स 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में लवकुश एकादश के आशीष तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच चुने गए।

