कानपुर। गंगा बैराज पर गुरुवार देर शाम रफ़्तार और लापरवाही का खतरनाक खेल एक और ज़िंदगी लील गया। स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट कर रहे युवक ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा भाविका गुप्ता (23) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भाविका करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गईं।
शुक्लागंज निवासी और डीएवी कॉलेज की एनसीसी कैडेट भाविका अपनी सहेली के साथ स्कूटी से जा रही थीं। हादसे के बाद नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्राओं को हैलट अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया।
इंस्टाग्राम आईडी से हुई पहचान:
आरोपी युवक हादसे के बाद अपनी स्पोर्ट्स बाइक (UP78 HM 3986) मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम ID “brijesh_nishad_r155m” से पुलिस ने उसकी पहचान बृजेश निषाद के रूप में की। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।भाविका के असमय निधन से परिवार और कॉलेज में गहरा शोक है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
लोगों ने गंगा बैराज पर लगातार हो रही स्टंटबाजी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रशासन सख़्त कदम उठाए। उन्होंने स्टंटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध, सीसीटीवी निगरानी और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है।यह हादसा एक बार फिर रफ़्तार और लापरवाही के उस खतरनाक जुनून की ओर ध्यान खींचता है, जो सड़कों पर लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है।


