Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : सीएम ग्रिड में चयनित सड़कों का विशेष सचिव ने किया...

Kanpur : सीएम ग्रिड में चयनित सड़कों का विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

Kanpur। शहर में सीएम ग्रिड योजना के क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को एम0बी0 सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूरिडा लखनऊ एवं विशेष सचिव, नगर विकास विभाग की अध्यक्षता में शहर की चयनित सड़कों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य अभियन्ता सिविल, जोनल अभियन्ता-2, अमित सिंह, यूरिडा कन्सल्टेन्ट, अदवित जानी साथ रहे।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम बर्रा बाई पास से कर्रही रोड होते हुये रामबाग तिराहे से हमीरपुर मुख्य मार्ग, जिसकी ल0 6.10 किमी है। दूसरी रोड अंलकार गेस्ट हाउस से बाबाकुटी होते हुये साउथ एक्स माॅल तक, तीसरी सड़क बगिया क्रासिंग से होते हुये केसा सबस्टेशन तक को एक-एक देखा गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यो की भौतिक प्रगति की तकनीकी रूप से समीक्षा की गई। मौके पर तीनों सड़कों पर यूटीलिटी शिफ्टिंग हेतु एक्सवेशन का कार्य होता पाया गया, इसके साथ ही सड़कोें पर सेन्टर लाइन मांिर्कंग भी पायी गयी।

*मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यदायी संस्था/फर्म को निर्देश दिये गये कि वह इन कार्यो के अत्यन्त तकनीकी स्तर पर मूल्यांकन कर आगणन में निर्धारित मानक व पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करायें, जिससे जनमानस को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

योजना से आच्छादितसीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की सड़कों को एक नये मानक एवं नई दिशा देने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे है। इस योजना के तहत बनने वाली सड़के अत्याधुनिक हरित तकनीकी मानकों के अनुसार विकसित की जा रही है। इन सड़कों का उददेश्य एक ओर जहाॅ यातायात को सुगम बनाने का है, वही दूसरी ओर इन मार्गो पर पैदल चलने वाले राहगीरों की मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यानाकर्षित करते हुये नवीनतम स्वरूप प्रदान किया जा रहा हैै।

पैदल जानमानस, विकलांग, नेत्रहीन जनों के दृष्टिगत फुटपाथ पर (टेकटाइल एवं रैम्प का प्रयोग किया गया है, जगह-जगह लोगों बैठने की उत्तम व्यवस्था, यूटीलिटि डक्ट, वैल कनेक्टेड ड्रेनेज सिस्टम, मार्ग प्रकाश बिन्दुओं की व्यापक क्रियाशीलता तथा उपरगामी विद्युत तारों को व्यवस्थित किये जाने का प्राविधान किया गया है । इसके साथ ही मार्ग में अवस्थित चैराहों का सौन्दर्यीकरण सम्मिलित किया गया है। इसमें फुटपाथ एवं डिवाइडर पर आकर्षक ग्रीनरी किये जाने का प्राविधान किया गया है।

https://parpanch.com/new-delhi-breach-of-privilege-motion-filed-against-union-minister-rijiju/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...