Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्पार्क इंटरनेशनल ने 16 टू 60 क्रिकेट क्लब को छह विकेट से मात दी। दूसरे मैच में मेटाडोर फोम एकादश ने क्रेजी क्राउड को छह विकेट से हराया।
कानपुर साउथ मैदान पर पहले मैच में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 138 रन बनाए। इसमें फराज ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जहीरुद्दीन ने तीन, अनूप व वैभव ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में स्पार्क इंटरनेशनल ने 26.5 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता। जीत में वैभव पांडे ने 44 रन व यश अरोरा ने 46 रन बनाए, तो गेंदबाजी में फराज व विजय सिंह ने दो-दो को आउट किया। श्रेष्ठ खेल के लिए वैभव पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एचएएल मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में क्रेजी क्राउड ने 25 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए।
इसमें क्वाटंम सचान ने 42, आशीष निषाद ने 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मिशन गुप्ता ने चार को आउट किया।जवाब में मेटाडोर फोम एकादश की टीम ने 20.4 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मिशन गुप्ता ने 62 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, ताे गेंदबाजी में अंकुर तिवारी ने दो को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच मिशन गुप्ता को चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।