Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पांचवी राज रतन महिला लीग में शुक्रवार को अलग-अलग मैदान पर दो मैच हुए। पहले मैच में स्पार्क इलेवन ने डैम चाजर्स को 163 रन से पराजित किया। जबकि, दूसरे रोमांचक मैच में फोर सीजन इलेवन ने रेज एकादश को तीन रन से हराया।कमला क्लब मैदान पर स्पार्क इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिबू सिंह पाल 56 रन, गरिमा यादव 59 रन के अर्द्धशतकों और माही राजपूत के 48 रन के दम पर 35 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन बनाए। तो गेंदबाजी में डैम चाजर्स की ओर से जाह्नावी वर्मा, सौम्या कटियार व ईशा पाण्डेय ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में डैम चाजर्स की पूरी टीम 29.5 ओवर में 82 रन पर ढ़ेर हो गई। इसमें शिवी सिंह ने सर्वाधिक 17 रन,तृप्ति सिंह व शिवांगी गुप्ता ने 13-13 रन बनाए,तो गेंदबाजी में गरिमा यादव, एंजेलीना वर्मा ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच गरिमा यादव को चुना गया।किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर दूसरे मैच में फोर सीजन एकादश ने कप्तान एकता सिंह 65 रन के पचासे की मदद से 35 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। गेंदबाजी में रेज एकादश की ओर से सोती ठाकुर ने तीन, नंदिनी सिंह व तन्विका गुप्ता ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में रेज एकादश की पूरी टीम 34.5 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें निशा वर्मा ने 56 रन व नेहा वर्मा ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में एकता सिंह ने दो,क्षमा सिंह, वर्तिका सिंह, सिद्दी मिश्रा ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच एकता सिंह को चुना गया।