Kanpur । आशीष बाजपेई के चतुर्मुखी खेल से साउथ जिमखाना ने आदर्श क्लब को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साउथ मैदान पर आदर्श क्लब ने शौर्य शर्मा के 31 व देवेश तिवारी के 27 रन के दम पर 20 ओवर में 145 रन बनाए।
गेंदबाजी में आशीष बाजपेई ने तीन, शैलेन्द्र शुक्ला,ध्रुव शुक्ला और सार्थक त्रिपाठी ने दो-दो विकेट लिए।जवाब में अभिनव यादव के 39, आशीष बाजपेई के 26 रनों की पारी से साउथ जिमखाना ने 6 विकेट पर 150 रन बनाकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष बाजपेई को आयोजन सचिव विकास सिंह ने दिया। इससे पहले प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप का शुभारंभ साउथ ग्राउंड में मुख्य अतिथि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस एन सिंह ने किया। इस अवसर पर बीपी सिंह, सर्वेश तिवारी, विनोद द्विवेदी, विकास सिंह, प्रमोद पाटिल, रईस आफताब खुर्रम, अशोक सिंह, श्रृंजुल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।