Kanpur ।उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभारअसीम अरुण ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में अपनी दस्तक देते हुए टेनरी हाता आचार्य नगर पहुंच कर एक एक घर में दस्तक देकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया । देर शाम तक श्री अरुण देवी दीन का हाता दुल्ली मुल्ली का हाता संपर्क करते हुए चमन गंज प्लॉट 1,2,3 में भी संपर्क किया ।
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही होगी सरकार ने अनुसूचित वर्ग के युवाओं को छात्रवृत्ति सहित शिक्षा के अनेकों माध्यम सुलभ किए जिससे हमारे युवा समाज में शिक्षा ग्रहण कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके आज हम सब का यह कर्तव्य है कि जब इस विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं तो हम सब लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करें जिससे समाज को आगे भी जन कल्याणकारी योजनाएं प्राप्त होती रहे ।
प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे अनुसूचित आयोग के पूर्व सदस्य किशन लाल सुदर्शन,रविशंकर हवेलकर, राजू बाल्मीकि सूरज मिश्रा,सुनील कुमार,अनिल वर्मा,महेंद्र प्रताप सिंह संजय वर्मा कीर्ति पाल महेंद्र गुप्ता।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।