Sunday, March 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : सीसामऊ सुपर किंग्स ने प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को दी...

Kanpur : सीसामऊ सुपर किंग्स ने प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को दी करारी शिकस्त

गोविंद नगर महज 30 रनों पर ढेर,कप्तान आदर्श 71 रन खेली शानदार पारी तो अभिनव ने झटके चार विकेट

Kanpur ।कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में सीसामऊ सुपर किंग्स के 152 रनों के जवाब में गोविंद नगर की पूरी टीम महज 30 रन ही बना सकी और लीग की सबसे बड़ी 122 रनों की हार उसके खाते में दर्ज हो गई। सीसामऊ के गेंदबाजों के सामने गोविंद नगर के खिलाड़ियों की एक न चली और टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

मुकाबले में सीसामऊ की ओर से सर्वाधिक (71) रन की पारी खेलकर कप्तान आदर्श एक बार फिर हीरो बने। वहीं, गेंदबाजी में मैन आफ द मैच रहे अभिनव ने चार ओवर में छह रन देकर गोविंद नगर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।शनिवार को ग्रीन पार्क में खेले गए लीग के पहले मुकाबले में टास जीतकर कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर की टीम ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसे कप्तान आदर्श ने गलत साबित किया और एक छोर पर जमकर खेलते हुए 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।

आदर्श ने 47 गेंदों पर खेली पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। आदर्श मीशम अब्बास की गेंद पर सत्यम के हाथों कैच हुए। दूसरे छोर पर सार्थक (13) पर नीलेश का शिकार हुए। इसके बाद पिच पर आए अभिषेक (22) पर यश की गेंद पर अर्पित को कैच दे बैठे। शीर्ष क्रम के पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान आदर्श का साथ ध्रुव (19) ने कुछ देर दिया। वहीं, सुधांशु (2), युवराज (4), अंकुर (0), राजा निगम (2) और किशन सिंह (0) पर पवेलियन लौटे। सीसामऊ की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी।

सीसामऊ सुपर किंग्स के 152 रन का पीछा करने उतरी कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फैज और विकेटकीपर नीलेश बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तेज गेंदबाज किशन ने सलामी जोड़ी के साथ ही लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी कृतज्ञ महज नौ पर पर चलता किया।

इसके बाद शौर्य (1), आकाश (0), बासित (0) को अभिनव ने सस्ते में पवेलियन लौटाया। सत्यम दीक्षित दो रन बनाकर आदर्श के सटीक थ्रो का शिकार हुए। वहीं अरमान तिवारी (2) को किशन ने चलता किया। लगातार गिरते विकेट के बीच साहुल (2) पर अभिनव और मीशम (8) पर अंकुर का शिकार हुए।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...