Friday, October 24, 2025
HomeखेलKanpur : केएसएस टेबल टेनिस का सर पदमपत सिंहानिया और डीपीएस आजादनगर...

Kanpur : केएसएस टेबल टेनिस का सर पदमपत सिंहानिया और डीपीएस आजादनगर बना चैम्पियन

Kanpur । कल्याणपुर ​​स्थित द चिन्टल्स स्कूल में 26 से 27 अगस्त तक केएसएस टेबल टेनिस टूर्नामेंट का
समापन बुधवार को हुआ। समापन पर मुख्य अति​थि उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, डायरेक्टर कविशा खुराना विज, प्रिंसिपल ​स्मिता धवन व उपप्रिंसिपल सौरभ सिंह ने विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया।
मुख्य रेफरी के तौर पर संजय टंडन रहे। इस मौके पर शुभम कुमार, अनिल वर्मा, आशुतोष सत्यम झा, रोहित कश्यप, अमित नारंग, तमन्नाशर्मा शामिल रहे।
टीम चैंपियनशिप के परिणाम में बालक वर्ग में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर विजेता, डीपीएस आजादनगर उपविजेता बना और द्वितीय उपविजेता जीडी गोयनिका व डीपीएस कल्याणपुर बनें।बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर विजेता, सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर उपविजेता और डीजी गोयनिका व डीपीएस कल्याणपुर द्वितीय उपविजेता बने।
एकल बालक वर्ग के फाइनल में सर पदमपत सिंहानिय के दक्ष खंडेलवाल ने डीपीएस आजादनगर के अंशुमान को 11-8, 11-7, 11-10 से पराजित कर खिताब जीता।बालिका वर्ग के फाइनल में जयनारायण विद्या मंदिर की सुविज्ञा कुशवाहा ने डीपीएस आजादनगर की अबाना को 11-5, 11-6, 11-9 से हराकर खिताब जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...