Kanpur । कैलाशपत सिंहानिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से सर पदमपत सिंहानिया स्मारक राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता 21 से 23 फरवरी तक कमला क्लब में खेली जाएगी। इसमें देश भर से 26 जोड़ियां प्रतिभाग करेंगी। इनमें दो जोड़ियां कानपुर की भी खेलेंगी।
यह जानकारी कमला क्लब में गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में आयोजन सचिव जितेंद्र अवस्थी ने दी।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन ब्रिज फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है। शुभारंभ मुख्य अतिथि जेके सीमेंट लि.के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सरावगी करेंगे। 23 फरवरी को समापन पूर्व क्षेत्रीय संघचालक, आरएसएस सीए. वीपी आदित्य पुरस्कार वितरण के साथ करेंगे। प्रतियोगिता में देश की शीर्ष 26 जोड़ियां 13 टेबल पर प्रदर्शन करेंगी। ये जोड़ियां दिल्ली,पटना, रांची, बंगाल, गुजरात, कानपुर, लखनऊ, नागपुर व जयपुर से आ रही हैं। टूनर्मिट के डायरेक्टर की भूमिका वीके शर्मा निभाएंगे। कानपुर से डॉ. आईपी जैन-मुकुल सेरेन और राकेश शर्मा-उमेश सिंह प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी चैतन्य कोठारी भी शामिल होंगे। साथ ही महिलाओं की तीन जोड़ियां भी इसबार अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। प्रेसवार्ता में गजेंद्र सिंह, वीके शर्मा, परितोष अवस्थी, आशीष गुप्ता, अमित मिश्रा आदि शामिल रहे।
68 हजार की इनामी राशि व ट्रॉफी
ब्रिज प्रतियोगिता में कुल ईनामी राशि तीन लाखों रुपये हैं। इसमें विजेता जोड़ी को 68 हजार रुपये की इनामी राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने बाली जोड़ी को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी और तीसरे स्थान पर आने वाली जोड़ी को 42 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सांत्वना पुरस्कार भी सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे।