Kanpur । द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर में आयोजित केएसएस इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। इसमें जीत हासिल कर सर पदमपत सिंहानिया और डीपीएस आजाद नगर की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मंगलवार को प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल को 3-0 से हराया। जीडी गोयनका ने एलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन को 3-1 से, डीपीएस कल्यानपुर ने जय नारायण विद्या मंदिर को 3-2 से तथा सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर ने श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को 3-0 से पराजित किया।
वहीं, बालक वर्ग में सेमीफाइनल में सर पदमपत सिंहानिया की टीम ने जीडी गाेयनका को 3-ऋ से तथा डीपीएस आजाद नगर ने डीपीएस कल्याणपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

