Kanpur ।श्री श्याम जी मित्र मण्डल के द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान ध्वजा यात्रा का श्री गणेश तपेश्वरी देवी मन्दिर से श्री श्याम प्रभु की ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। जहां से भक्तों ने बाबा के निशान उठाये व आरती कर महाप्रसाद क प्राप्त किया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम निशान ध्वजा यात्रा में नीले घोड़े पर बैठे बाबा श्याम जी की निशान ध्वजा यात्रा तपेश्वरी देवी मन्दिर से प्रारम्भ होकर बिरहाना रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, काहूकोठी, कमला टावर से होती हुई फीलखाना स्थित मण्डल के मुख्य कार्यालय व बाबा श्याम के प्राचीन मन्दिर में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
ध्वजा यात्रा में बैण्ड बाजों के साथ बाबा श्याम को रथ पर विराजमान करके ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुये हाथों में बाबा श्याम के निशान को लेकर भक्त चल रहे थे। निशान ध्वजा यात्रा को देखकर यह प्रतीत हो रहा था मानो बाबा श्याम की बारात चल रही हो। निशान ध्वजा यात्रा में जगह-जगह पर श्याम प्रेमियों द्वारा प्रभु की आरती कर, प्रसाद वितरण व स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय खेमका, महामंत्री गोपाल गुड़ियावाला,कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल एवं निशान यात्रा संयोजक पवन गुप्ता, अनीस सर्राफ,राजेश कनोडिया,विकास अग्रवाल,अनुपम अग्रवाल, अनिल गौड,वत्सल जालान प्राचार मन्त्री आशीष गोयल एवं मंडल के मासंरक्षक, पदाधिकारीगण व सदस्य आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे