Kanpur ।श्याम जी मित्र मण्डल के द्वारा मोतीझाील में आयोजित 40वें श्री श्याम महोत्सव (13 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025) के सफल आयोजन के उपरान्त रविवार, को बिरहाना रोड में पंजाब नेशनल बैंक के सामने भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की आरती व दीप प्रजुल्लित कर बाबा को भोग लगाया गया तत्तपश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
जिसको कि हजारों की संख्या में आये हुए भक्तों ने ग्रहण किया। भंडारे में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सेवा करते हुए प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर आगुन्तकों का स्वागत मुख्य रूप से मण्डल के संस्थापक व वर्तमान अध्यक्ष संजय खेमका, महामंत्री गोपाल गुड़ियावाला, कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उत्सव संयोजक अनुपम अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, संजय सरावगी, मनोज अग्रवाल, बनवारी लाल गुप्ता, श्याम गोयनका, राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजय सरावगी, सुनील अग्रवाल, हनुमान केडिया, रमेश अग्रवाल संस्थापक सदस्य अतुल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, मंत्री गोपाल अग्रवाल, व्यवस्थापक वत्सल जालान, सह-कोषाध्यक्ष मनीष सुरेका, कार्यकारिणी सदस्य पवन अग्रवाल, अनिल गौड़, वेद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल (मिर्चा), दीपक धानुका, अनीस सर्राफ, पवन गुप्ता विजय ओझा, विकास अग्रवाल, अशोक शर्मा, अचल बिहारी महरोत्रा, सुनील कानोडिया, शिवाजी गुप्ता, राजेश कानोडिया, दिलीप मरोलिया, अंकित मित्तल एवं आशीष गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।