Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केडीएमए क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। इसमें शुभ यादव के हरफनमौला खेल से कैंपस आईआईटी ने राष्ट्रीय यूथ क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आईआईटी मैदान पर खेले गए मैच में राष्ट्रीय यूथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से वैदिक दीक्षित व रिषभ गुप्ता ने 18-18 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में शुभ यादव ने तीन, सौरभ शर्मा व अभिषेक यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कैंपस आईआईटी ने 11.1 ओवर में दो विकेट पर 87 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में शुभ यादव ने 54 रन और अर्नव कुलकर्णी ने 16 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वैदिक दीक्षित व अभिनव यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। शुभ यादव को 54 रन व तीन विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।