रेड बॉल से ब्रेक लेने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें इंडिया ए टीम की कमान सौंपी
30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाएगी तीन वन डे मैचों की सीरीज
Kanpur । सर्जरी से उभर रहे श्रेयस अय्यर द्वारा 6 महीनों के लिए रेड बॉल से ब्रेक लेने के निवेदन को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें 30 सितंबर से ग्रीन पार्क में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि अय्यर लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जा रही दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलने के बाद हट गए थे।
इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई से निवेदन किया था कि उन्हें 6 महीने के लिए रेड बॉल क्रिकेट से आराम दिया जाए। क्योंकि लंदन में हुई सर्जरी के बाद उन्हें उभरने के लिए थोड़े ब्रेक की आवश्यकता है। बीसीसीआई ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए अब उन्हें सफेद गेंद से खेले जाने वाली क्रिकेट के लिए शामिल किया है। इसके अलावा आज बीसीसीआई ने 1 अक्टूबर से खेले जाने वाली ईरानी ट्रॉफी के लिए भी टीम की घोषणा की।