Kanpur । 15 अगस्त से छत्तीसगढ़ में सबजूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की बालिका टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए शहर की श्रद्धा सोनकर को सबजूनियर बालिका यूपी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से श्रद्धा को सौंपी गई है।
वर्तमान में श्रद्धा आगरा स्थित एकलव्य स्टेडियम में 29 जुलाई से 11 अगस्त तक चल रहे कैंप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहीं हैं। श्रद्धा इससे पहले तीन बार भी यह जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
जिसमें वर्ष 2022 में सीनियर यूपी टीम की कोच बनी थी। तो वर्ष 2024 में सबजूनियर और जूनियर यूपी टीम की कोच रही और अपनी कोचिंग में उन्होंने दोनों बार प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक यूपी टीम को पहुंचने में अहम भूमिका निभायी।