विनय अवस्थी ने 55 प्लस आयु वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में अपना वर्चस्व रखा कायम
Kanpur । मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन, यूनाइटेड स्पोर्ट्स एसोसिएशन और नेपाल मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में साउथ एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई। 4 से 6 मई तक हुई इस चैंपियनशिप में कानपुर के मास्टर्स खिलाड़ियों ने पदक जीते।
इसमें 50 से अधिक आयु वर्ग में लेखा विभाग सीओडी कानपुर में कार्यरत शिव प्रताप सिंह ने डिस्कस थ्रो में 38.92 मीटर और शॉटपुट में 12.93 मी.का थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आयुध निर्माणी में कार्यरत विनय अवस्थी ने 55 प्लस आयु वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में 10.69 मी. दूर गोला फेंककर प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा।
दोनों खिलाड़ियों की इस उपलिब्ध पर संजय सिंह, राजेश सिंह,नीरज शर्मा,आनंद शाह, अमर सिंह, पंचरत्न सिंह, ओम प्रकाश, यशवंत श्रीवास्तव, मुकेश
साहू आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।