Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश 3 वेटरेनस कप के सेमीफाइनल मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने कैरेबियन ब्लू को 69 रन से पराजित किया। जीत के साथ ही जीटीबी लीजेंड्स ने फाइनल में प्रवेश किया। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में जीटीबी लीजेंड्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए।
टीम से गौरव प्रताप ने 57 रन, अमर ने 36 रन, सचिन और शेख मोहम्मद ने 33-33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में चंद्रभाल सिंह ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन ब्लू की पूरी टीम 15.5 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई।
टीम से दिव्यांशु त्रिवेदी ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में संतोष गुप्ता ने चार और शेख मोहम्मद ने तीन विकेट अपने नाम किये। हरफानमौला खेल के लिए शेख मोहम्मद मुस्ताक को मैन ऑफ द मैच चुना गया