Kanpur । गाजियाबाद स्थित सिटी क्लब गोल्फ में दो दिवसीय प्रथम अंडर-13 मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। जिसमें कानपुर के शार्दूल खत्री ने एकल में लखनऊ के रामानुज द्विवेदी को लगातार सेट 21-19, 21-17 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
अंडर-13 युगल के फाइनल में कानपुर के शार्दूल खत्री व कंदर्प खत्री की जोड़ी का मैच लखनऊ के शिवेश गुप्ता व रामानुज के बीच हुआ, जिसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-23 से उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस जीत के साथ शार्दूल व कंदर्प खत्री अयोध्या में होने वाली द्वितीय यूपी स्टेट सबजूनियर टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
इस जीत पर कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल, चेयरमैन मनोज पांड, अरुण पाठक, सचिव डीपी सिंह, महीप सक्सेना ने खिलाड़ियों व कोच राहुल शुक्ल को बधाई दी। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव व आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।