Kanpur ।मैनावती मार्ग स्थित नेट क्रशर बैडमिंटन एकेडमी में यूपी सेंट्रल स्टेट स्टेयर्स यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप का रविवार को फाइनल मैच खेले गए। जिसमें प्रदेश के कानपुर नगर, झांसी, चित्रकूट,प्रयागराज से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।।
इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।फाइनल मैच के परिणम :-बालक अंडर-14 आयु वर्ग में शार्दुल खत्री ने दर्श निरंज को 15-7,18-16 से पराजित किया।बालक अंडर-10 आयु वर्ग में ए द्विवेदी ने आर्य सिंह को 15-8, 15-6 से पराजित किया।बालक अंडर-17 आयु वर्ग में आरव शर्मा ने शार्दुल खत्री को 15-13, 16-14 से हराया।
बालक अंडर-19 आयु वर्ग में ईशान श्रीवास्तव ने आरव शर्मा को 15-8, 9-15,15-11 से मात दी।बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में अदिति कटियार ने जैनब फातिमा को 15-6,15-9 से हराया।बालक अंडर-19 डबल्स वर्ग में आयुष-प्रखर ने आर्यन-नमन को 15-8, 13-15, 15-9 से मात दी।बालक अंडर-17 डबल्स वर्ग में अनुप-प्रखर ने शर्दुल-कन्दर्प को 15-11, 15-12 से पराजित किया।