Kanpur । बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीएसएच ब्लास्टर्स आर्य नगर को बुधवार को कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के पहले मैच में गंगा बिठूर के हाथों 73 रनों की शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा। गंगा बिठूर के 181 रनों के जवाब में टीएसएच ब्लाटर्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 108 रनों पर ढेर हो गयी।
टीएसएच की यह लगातार दूसरी हार थी, इसी के साथ उसकी केपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी काफी कम हो गयी है। उधर गंगा बिठूर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही। शुभम चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएसएच ब्लास्टर्स के बल्लबाजों का लगातार दूसरे मैच में भी प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कप्तान सतनाम सिंह (33), अभिषेक यादव (25), विकास सिंह (15) और शिवम शर्मा (12) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपना स्कोर दहाई तक नहीं पहुंचा सका। हालांकि पिछले मैच से आज के प्रदर्शन में कुछ सुधार दिखा क्योंकि पहले मैच में केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का अंक छू सका था। विजयी गंगा बिठूर से अनमोल पाण्डेय ने 27 रन देकर चार, अनुज पाल ने दो, प्रशांत चौधरी, विराट जायसवाल, सौरभ सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गंगा बिठूर को पहला झटका 5.5 ओवर में सतनाम सिंह ने राहुल सिंह (21) को मुकुल यादव के हाथों कैच दिलाकर दिया। ओपनर शुभम चौधरी और अमन यादव ने संभलकर खेलते हुए टीम को 80 के स्कोर तक पहुंचाया। अमन 22 रन पर हिमांशु का शिकार हुए।
नये बल्लेबाज प्रशांत चौधरी ने 15 गेंदों में 36 रनों की तूफानी बल्लबाजी कर टीएसएच ब्लास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनका विकेट देवांश चौधरी ने लिया। उधर शुभम ने भी 43 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। कप्तान प्रशांत अवस्थी 8 गेंदों में 20 रन बनाकर देवांश चौधरी की गेंद पर मुकुल यादव को कैच थमा बैठे।
हालांकि शुभम ने 55 गेंदों में चार चौके व पांच छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाते हुए टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचाया। सागर शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीएसएच ब्लास्टर्स से देवांश चौधरी ने दो, सतनाम सिंह और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया।
—-