Sunday, August 3, 2025
HomeखेलKanpur : आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआतः बोलेंगी बेटियां, 'मुझमें हैं दम,नहीं किसी...

Kanpur : आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआतः बोलेंगी बेटियां, ‘मुझमें हैं दम,नहीं किसी से कम’

Kanpur । परिषदीय उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ाई कर रही बालिकाओं को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिसको लेकर गोविंद नगर स्थित बीएसए कार्यालय के सभागार में बीएसए सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा ऐप को डाउनलोड कर उसमें आवश्यक जानकारी भरने की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण में ब्लाक व्यायाम शिक्षक व अनुदेशक चयनित विद्यालय में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिरुद्ध सिंह बताया कि बालिकाओं की शिक्षा,सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।जूनियर विद्यालय में कार्यरत स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए विद्यालय आवंटित किए गए हैं।
24 दिन तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग विद्यालयों में दी जाएगी। आत्म रक्षा प्रशिक्षण खुले, स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण में कराए।इस मौके पर संजय तिवारी जिला स्काउट  मास्टर,रीता देवी,सुरेश गौड़ व्यायाम शिक्षक शालिनी सिंह,हाजी जरयाब अहमद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...