Kanpur ।वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा जसपत राय सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी रुचि एवं ज्ञान का प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।
गौरव पांडेय – प्रथम पुरस्कार
पंखुड़ी सहनी – द्वितीय पुरस्कार
गौरी पांडेय – तृतीय पुरस्कार जीतू, वैष्णवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
संस्था की संस्थापक डॉ प्रतिभा मिश्रा ने विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को निरंतर सीखने एवं विज्ञान के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार मिश्रा ने सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का संचालन रुचि अग्निहोत्री ने किया, साथ ही डॉ. शिखा त्रिपाठी ,डॉ. अपेक्षा त्रिपाठी, डॉ. मनीषा गुप्ता, विभा अग्निहोत्री, ममता भदौरिया और वंदना पांडे की विशेष उपस्थिति रही।