Kanpur ।मेरठ में द्वितीय ईलीट सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 19 से 22 दिसंबर तक हुई। इसमें 18 मंडल के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते एक रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। यह जानकारी कानपुर बॉक्सिंग संघ के सचिव संकल्प दीक्षित ने दी।
कानपुर नगर के दिग्विजय सिंह ने सुपर हैवी वेट के 92प्लस किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। तो, नितिन श्रीवास्तव ने 75किलो. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। जबकि, कानपुर देहात के मोहित सिंह सेंगर ने 85किलो भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं, कानपुर नगर के सौरभ सिंह ने 50किलो. भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।
सौरभ का फाइनल मैच लखनऊ के विकास सिंह से हुआ, जिसमें सौरभ को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस हार के बाद भी सौरभ का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेरठ में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में चयन किया गया। सचिव संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी जनवरी में बरेली में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के प्रशिक्षण शिविर के बाद किया जाएगा। पदक विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी।
https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5384&action=edit