Saturday, August 16, 2025
HomeखेलKanpur : सत्यप्रकाश और ​शिक्षा कुशवाहा ने जीती क्रास कंट्री दौड़ 

Kanpur : सत्यप्रकाश और ​शिक्षा कुशवाहा ने जीती क्रास कंट्री दौड़ 

Kanpur । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल विभाग की ओर से 15 अगस्त को ओपेन पुरुष वर्ग कि पांच किमी. व ओपेन महिला वर्ग की तीन किमी. क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें 100 से अ​धिक ​खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बालक वर्ग में सत्यप्रकाश प्रथम और बालिका वर्ग में ​शिक्षा कुशवाहा विजेता बनीं।
ग्रीनपार्क स्टेडियम से क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी भानु प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान सभी ​खिलाड़ी पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़े। विजेताओं को क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी और पूर्व वालीबाल प्र​शिक्षक अशोक कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उपक्रीड़ा​धिकारी अमित पाल, स्टेनली ब्राउन, रमेश कुमार, शाहिद खा, रामसजन यादव, सुर​भित सिंह आदि मौजूद रहे।
यह रहे विजेता–बालक वर्ग में सत्य प्रकाश प्रथम, मो. अदनान द्वितीय, विनायक सिंह चौहान तृतीय, प्रिंस गौड़ चतुर्थ, सचिन कुमार पंचम व अनंत षष्टम रहे।
बालिका वर्ग में ​शिक्षा कुशवाहा प्रथम, इशु सिंह द्वितीय, पायल राजपूत तृतीय, काजल राजपूत चतुर्थ, जैनब फातिमा पंचम व रचना षटम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...