Kanpur । टेबल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 से 28 सितंबर तक बिहार भागलपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में होगी। इसमें शहर के जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल नगर के छात्र सार्थक कुमार का चयन हुआ है। सार्थक अब विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगे।
सार्थक कुमार ने पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। यह उनका लगातार दूसरा अवसर है, जब वे पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गीता सिंह, प्रशिक्षक कमलेश यादव ने सार्थक को ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय के अध्यक्ष प्रेमबाबू गुप्ता, प्रबंधक जगन्नाथ गुप्ता, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा,रवि पोपतानी, अविनाश यादव ने भी सार्थक को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।