Kanpur । प्रथम जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के मुकाबले रविवार को आर्यनगर स्थित उन्नति अकादमी में खेले गए। इसमें अंडर-11 आयुवर्ग में सानवी को पहला, अधिराज को दूसरा और एलन एस को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में मायरा गुप्ता पहले, दिशा दूसरे और सानवी जैन तीसरे स्थान पर रहीं।
अंडर-15 वर्ग में अभिनव स्वरूप पहले, अध्यांश दूसरे और आद्विका महेश्वरी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में आकृति को पहला, कनिषा को दूसरा और आद्रिका को तीसरा स्थान मिला। वहीं, सीनियर वर्ग में ऋषभ निषाद पहले, विकास निषाद दूसरे और राजेश कुमार शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर महिला वर्ग में प्रशंसा को पहला, तनु को दूसरा और निकिता को तीसरा स्थान मिला।


