Kanpur। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय मंधना प्रथम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

प्राथमिक वर्ग के परिणाम : प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर में राजदीप और 100 मीटर में कृष्णा (कुरसौली) विजेता रहे। बालिका वर्ग में 50 मीटर में शमशुन (सचेंडी), 100 मीटर में लक्ष्मी और 200 मीटर में शमशुन ने बाजी मारी। लंबी कूद में राजदीप विजेता बने।
लंबी कूद में राजदीप विजेता बने।एकल बालक वर्ग से संजय (भीसी जरीगांव) और बालिका वर्ग से जूली (सुजानपुरगढ़ी) चैंपियन बने।

जूनियर वर्ग के परिणाम : जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशनुमा (कुरसौली), 200 मीटर में सुजानपुरगढ़ी और 400 मीटर में जुली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 200 व 400 मीटर दोनों में संजय (भीसी जरीगांव) ने जीत दर्ज की। लंबी कूद में कुलदीप और पलक विजेता घोषित हुए।

पीटी में कंपोजिट विद्यालय रमेश नगर और योगा में कंपोजिट विद्यालय सोना प्रथम रहा।प्रतियोगिता के दौरान एआरपी सहित शालिनी सिंह, राजा भानु प्रताप द्विवेदी, रत्नेश द्विवेदी, आशुतोष निगम, अवधेश शर्मा, जरयाब अहमद, रवि कठेरिया, सचिन श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, अर्चना मिश्रा, नेहा निगम, अभिषेक सिंह, अंजू यादव, पूर्णिमा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।


